रोज सुबह नींबू पानी पीने के मिलते हैं ये फायदे

हाइलाइट्स :

  • अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है नींबू, जो हमारे पाचन तंत्र को दुरूस्त रखता है

  • रोज सुबह नींबू पानी का सेवन अनेक प्रकार के संक्रमण से बचाता है

  • नींबू पानी को हाई ब्लड शुगर वाले ड्रिंक और जूस का बेहतर विकल्प माना जाता है

  • एनर्जी लेवल को बढ़ाने में मददगार होता है नींबू पानी का सेवन

  • रोज सुबह नींबू पानी का सेवन त्वचा की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है

हर सुबह नींबू पानी का सेवन हमें शरीर में होने वाले अनेक रोगों से बचाता है। इससे हमारा न सिर्फ पाचन तंत्र ठीक रहता है बल्कि हम पेट संबंधित कई समस्याओं से भी बचे रहते हैं। नींबू विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे अनेक औषधीय गुणों से भरपूर होता है। जो हमें अपच और लीवर जैसी अनेक समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है।

  • नींबू पानी के नियमित सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है

नींबू पानी में बॉयोफ्लेवोनॉयड, विटामिन सी और फाइटोन्यूट्रियंटस से भरपूर होता है। जिससे हमारी इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल शरीर में एनर्जी के लेवल को बढ़ाने में मददगार होते हैं। जब हम नींबू पानी के सेवन से दिन की शुरूआत करते हैं तो इससे हमारा दिन ताजगी भरा रहता है।

  • शरीर के एक्सट्रा फैट को कम किया जा सकता है

यदि हम हर सुबह नींबू पानी का सेवन करते हैं तो इससे लीवर में पाए जाने वाले कई विषाक्त और अपशिष्ट पदार्थों को हटाने में लीवर की मदद करता है। जिससे हमारे शरीर में एक्स्ट्रा फैट को कम किया जा सकता है।

  • शरीर में अल्सर बनने से बचाता है

नींबू में पाए जाने वाले हाइड्रोक्लोरिक नामक एसिड हमारे पाचन तंत्र को ठीक रखता है। इसके साथ ही यह एसिडिटी और गठिया के खतरे को भी कम करने में सहायक होता है। हर रोज नींबू पानी का सेवन शरीर में अल्सर बनने से बचाता है।

  • प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है

जैसा की हम जानते हैं नींबू एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है। इसमें पाया जाने वाला सैपोनिन नामक तत्व शरीर को फ्लू से बचाने में मददगार होता है। इतना ही नहीं यह शरीर को होने वाले संक्रमण रोगों से भी बचाता है।

  • नींबू पानी का सेवन बेहद उपयोगी होता है

हर सुबह नींबू पानी पीने से ब्लड प्रेशर और तनाव को कम किया जा सकता है। इसके अलावा उच्च रक्तचाप, चक्कर आना और मतली में नींबू पानी का सेवन बेहद उपयोगी होता है।

  • नींबू पानी बेहतर विकल्प है

नींबू पानी विशेषकर उनलोगों के लिए फायदेमंद होता है जो डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। यह शरीर को शुगर के गंभीर स्तर तक पहुंचाए बिना ही हाइड्रेट रखता है। नींबू पानी को हाई ब्लड शुगर वाले ड्रिंक और जूस का बेहतर विकल्प माना जाता है।

  • त्वचा की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है

रोज सुबह जब हम नींबू पानी का सेवन करते हैं तो इससे चेहरे की झुरियां, ब्लैकहेड और पिम्पल के निशान तक समाप्त हो जाते हैं। यह विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो हमारी त्वचा की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है।

Check Also

कोरोना बीमारी को मन से भी भगायेंगे और विश्व से भी भगायेंगे

🔊 Listen to this हमारे हेल्थ केयर्स जो विश्व की सेवा में जुड़े हैं वो …

Navyug Times