हाइलाइट्स: –
-
सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डायमण्ड हॉल में आयोजित किया गया स्वागत कार्यक्रम
-
संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर भाई ने शुभकामना देते हुए कहा आने वाले समय में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी
-
नवनियुक्त संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी ने कहा – मैं हफ्ते में एक बार मुरली सुनाने जरूर आऊंगी। अब हमारी जिम्मेवारियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं इसलिए हमें आप सभी लोगों का साथ व सहयोग चाहिए
-
मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा भाई ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत
-
संस्थान के वरिष्ठ भाई-बहनों ने उनका किया भव्य स्वागत
-
मधुबन निवासी भाई-बहनों ने दादी कॉटेज जाकर दी बधाई
नवयुग टाइम्स, आबू रोड, राजस्थान।
आबू रोड। ब्रह्माकुमारी संस्था में नवनियुक्त संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मुन्नी दीदी जब शांतिवन के विशाल सभागार डायमण्ड हॉल में प्रातः मुरली सुनाने पहुंची तो उपस्थित भाई-बहनों ने उन्हें हाथ हिलाकर बधाई दी। मुरली क्लास के पश्चात संस्थान के वरिष्ठ भाई-बहनों के द्वारा उन्हें, फूल, माला, हार, गुलदस्ते आदि भेंटकर उनका उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया। जब वे महादानी कॉटेज पहुंची तो संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर भाई ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया और कहा कि आने वाले समय में संस्थान के द्वारा की जा रही आध्यात्मिक सेवाएं बढ़ेंगी जिसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस दौरान मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा भाई समेत अनेक वरिष्ठ भाई-बहनें उपस्थित थे।

-
शॉल ओढ़ाकर किया समानित…
शिक्षा प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय भाई ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबकी आदरणीय मुन्नी दीदी संयुक्त मुख्य प्रशासिका बनने से पूर्व भी जिस तरह से उन्होंने संस्थान को संभाला है वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है।

-
देवी ही दे सकती है ऐसी पालना…
शांतिवन के प्रबंधक बीके भूपाल भाई, ज्ञानामृत के प्रधान संपादक बीके आत्मप्रकाश भाई, बीके मोहन सिंघल, बीके रामाश्लोक भाई, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके ऊषा दीदी, बीके गीता दीदी, दादी कॉटेज के बीके प्रकाश भाई, शांतिवन स्टोर के बीके श्रीनिवास भाई, आवास-निवास ऑफिस के बीके देव भाई, शांतिवन विद्युत विभाग के बीके सुधीर भाई, शिव आमंत्रण के संपादक बीके कोमल भाई, ट्रांसपोर्ट विंग के मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश भाई, शांतिवन ट्रांसपोर्ट विभाग के बीके मोहन भाई, अनाज विभाग के रामसुख मिश्रा, सफाई विभाग के बीके जगदीश भाई, शांतिवन ऑफिस के बीके सत्येंद्र भाई, बेकरी विभाग के बीके श्रीराम भाई, बीके धर्मपाल भाई सहित अनेक भाई-बहनों ने उनका स्वागत किया और अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि दीदी जिस तरह से हम सबकी पालना करती है वह एक देवी ही कर सकती है। हम सबका भाग्य है कि हमें ऐसी पालना देने वाली दीदी को संस्थान का संयुक्त मुख्य प्रशासिका बनाया गया है। इसके लिए हम सभी भाई-बहनें उन्हें बधाई देते हैं और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हैं।







Navyug Times Latest Online Breaking News