Breaking News

राजयोगी निर्वैर भाई जी को सा-सम्मान नम आंखों से दी अंतिम विदाई

हाईलाइट्स :

  • संस्थान की मुख्य प्रशासिका 100 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

  • देश-विदेश से पहुंचे हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

  • राजयोगी बीके निर्वैर भाई का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

  • चिकित्सा, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्र स्तर पर किए कई उल्लेखनीय कार्य

  • 19 सितंबर को अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में रात्रि 11.30 बजे ली थी अंतिम सांस

  • अंतिम यात्रा के पूर्व शांतिवन के गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

  • प्रातः 8 बजे से उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा

  • टैक्सी यूनियन ने श्रद्धांजली स्वरूप आधे दिन तक अपनी सभी टैक्सियों का संचालन बंद रखा

  • आज भी किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि निर्वैर भाई जी हम सबके बीच में नहीं रहे, उन्हें तो बस यही लगता है कि आज भी कॉटेज में जाएंगे तो भाईसाहब उसी तरह हंसते-मुस्कुराते मिलेंगे

नवयुग टाइम्स, संवादाता, आबू रोड  22/09/2024

  • …लेकिन सत्य को कौन टाल सकता है…

आबू रोड, राजस्थान। ब्रह्माकुमारी संस्था के पूर्व महासचिव राजयोगी निर्वैर भाई जी 19 सितंबर को रात्रि 11.30 बजे अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम श्वांस ली। उनके इस आकस्मिक निधन से पूरे देश-विदेश के ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे की समय रूक गया हो किसी को भी इस आकस्मिक घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा था। लेकिन सत्य को कौन टाल सकता है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया। जहां देश-विदेश के भाई-बहनों ने उन्हें सप्रेम श्रद्धांजली दी और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।  उनके अंतिम दर्शनों के लिए मुख्यालय के सभी स्थानों पर उन्हें ले जाया गया, जहां भाई-बहनों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी उन्हें सप्रेम पुष्प अर्पित किए।

कॉन्फ्रेंस हॉल से मुक्तिधाम की ओर प्रस्थान करते समय उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया गया। उनका रथ शहर के जिन-जिन मार्गों से होकर गुजरा सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। आज भी किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि निर्वैर भाई जी हम सबके बीच में नहीं रहे, उन्हें तो बस यही लगता है कि आज भी कॉटेज में जाएंगे तो भाईसाहब उसी तरह हंसते-मुस्कुराते मिलेंगे।

  • दादी ने मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई

प्रातः 8 बजे से उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर अंतिम यात्रा के पूर्व शांतिवन के गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर संस्थान की देश-विदेश से पहुंची सभी वरिष्ठ बहनें और भाई मौजूद रहे। मुक्तिधाम में विधि-विधान से संस्थान की मुख्य प्रशासिका 100 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

  • शोक संदेश के माध्यम से व्यक्त की अपनी संवेदनाएं

राजयोगी बीके निर्वैर के देवलोकगमन पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌ढा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे सिंधिया सहित देश-विदेश से अनेक गणमान्य लोगों ने शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

  • टैक्सी यूनियन के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित

अंतिम यात्रा के पूर्व सुबह 10 बजे कॉन्फ्रेंस हाल के पोर्च में बीके निर्वैर भाई के पार्थिव शरीर को रखा गया जहां शांतिवन परिसर के सभी गार्ड ने कर्नल बीके सती भाई के नेतृत्व में सुरक्षा गार्डों ने उनके सम्मान में सलामी देकर विदाई दी। इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई जो उनके निवास महादानी कॉटेज पहुंची जहां उनके परिजन, भाई, भतीजे ने श्रद्धांजली अर्पित की। दादी कॉटेज में संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी और ट्रामा सेंटर पर पूरे स्टाफ, भाजपा गिरवर मंडल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की। दोपहर 12 बजे आबू रोड मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। तलहटी तिराहे पर टैक्सी यूनियन के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

  • मुक्तिधाम में इन्होंने भी दी श्रद्धांजली…

मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के पूर्व आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि राजयोगी निर्वैर भाई का जीवन आदर्श था। उनके सेवाकार्यों को सदा याद रखा जाएगा। आबू रोड-रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि आपने अपने संस्थान के साथ सामाजिक क्षेत्र, खासकर चिकित्सा के क्षेत्र में जन कल्याण के कार्य किए हैं जो सदा हमारी यादों में रहेंगे। इस मौके पर उदयपुर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाई, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी व राजयोगिनी बीके जयंती दीदी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, मीडिया प्रमुख बीके करुणा भाई, कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई, ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्‌ढा, सदर थानाधिकारी राजीव बदादुर, निर्वैर भाई के भतीजे जसबीर सिंह सहित अन्य परिजन, ग्लोबल अस्पताल के पदाधिकारी, स्टाफ सहित देश-विदेश से पहुंचे हजारों लोग मौजूद रहे। मुखाग्नि के दौरान बीके निर्वैर भाई के सेवासाथी बीके श्याम भाई, बीके मोहन भाई, बीके दीपक भाई भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Check Also

आध्यात्मिकता से समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य का नया युग आरंभ होगा – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया वैश्विक शिखर …

Navyug Times