नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
6/12/19
आबू रोड। महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्था के महासचिव ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई ने कहा कि आज न्यूज चैनलों और अखबारों के माध्यम से ऐसी खबरे देखने व सुनने को मिलती है जो हमें विचलित कर देती है। खासकर नबालिगों के साथ जो दुव्र्यहार किया जाता है वह बहुत ही निंदनीय है। एक-दो को हम आत्मिक दृष्टि से देखेंगे तो मन में ऐसे दुषित विचार नहीं आयेंगे। स्व का ज्ञान और परमात्मा का सत्य ज्ञान हमें इस प्रकार की घटनाओं से बचा सकता है।