महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना मजबूत करने की जिम्मेवारी हम सभी की है
नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
दिल्ली। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ब्रह्माकुमारी संस्था में आयोजित किए गए राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का विडियो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से आम लोगों में शेयर किए। आपको मालूम हो कि देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपत्नीक 6 दिसम्बर को आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के दौरे पर थे। जहां उन्होंने शांतिवन के डायमण्ड हॉल में आयोजित ऐतिहासिक राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन विषय पर बोलते हुए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मुजरिम को दया याचिका का अधिकार नहीं होना चाहिए। और यह विश्वास जताया कि लड़कों में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी हर माता-पिता की है, हर नागरिक की है, मेरी है और आपकी भी है।
ब्रह्माकुमारी संस्था के इस कार्यकम में राजस्थान के माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र, संस्था की मुख्य प्रशासिका व मोस्ट स्टेबल माइंड ऑफ द वल्र्ड के खिताब से सम्मानित दादी जानकी, महासचिव ब्रह्माकुमार निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव ब्रह्माकुमार बृजमोहन, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन सहित अनेक आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।