ब्रह्माकुमारी संस्था ने जागरूकता रैली निकालकर मधुमेह से बचने का दिया संदेश

आबू रोड। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल प्रभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शांतिवन के आस-पास के क्षेत्रों से होते हुए प्रकाशमणि स्तंभ पर पहुंची। रैली में मधुमेह रोग से होने वाले नुकशान तथा उससे बचने का संदेश दिया गया। रैली का उद्घाटन संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मेडिकल प्रभाग के सचिव बीके डॉ.बनारसी, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, बीके भरत, बीके संतोष सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने शिव ध्वज दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

Check Also

ब्रह्माकुमारी संस्था का दीपोत्सव : सादगी और साइलेंस में रोशन होगी इस बार की दीपावली

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: साइलेंस की शक्ति से रोशन होगी दीपावली: ब्रह्माकुमारी संस्था का …

Navyug Times