
- नवयुग टाइम्स।
माउण्ट आबू। ज्ञान सरोवर में ब्रह्माकुमारीज के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा, परमात्म शक्ति द्वारा व्यापार एवं उद्योग में समृद्धि विषय पर, चार दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के कोने-कोने से आए हुए व्यापार जगत की महान हस्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, मुम्बई एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ.राजन सक्सेना ने कहा कि, आध्यात्मिकता की शक्ति अविनाशी पूंजी है, जो कभी भी नष्ट नहीं होती है। आंतरिक शक्ति की कमी के कारण ही जीवन में अनेक प्रकार की, समस्यायें आती है। राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने से अंतर्निहित शक्तियां जागृत होती है। महाराष्ट्र सरकार हाउसिंग डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी आरके धनावडे ने कहा कि ईमानदारी, अनुशासन, पारदर्शिता, सम्बन्धों में समरसता श्रेष्ठ व्यापारी के आभूषण हैं, जिन्हें सदा साथ रखना चाहिए। ज्ञान सरोवर की डायरेक्टर डाॅक्टर निर्मला दीदी ने कहा हेल्थ और वेल्थ को हम आध्यात्मिकता के द्वारा ही प्राप्त कर सकते हैं। व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके योगिनी दीदी ने कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास से हमारा मन शक्तिशाली बनता है और शरीर निरोगी हो जाता है। जिससे जीवन के हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। यूके के मिनिस्टर केयर ग्रुप की डायरेक्टर अलका बहन ने कहा कि मानसिक शक्तियों के विकास से हमारे आस-पास के वातावरण में काफी बदलाव आ जाता है। इस कार्यक्रम को मुख्यालय संयोजिका बीके गीता बहन, राजयोग शिक्षिका बीके नम्रता पटेल, बीके हरीश, लालजी पटेल सहित अनेक व्यक्ताओं ने सम्बोधित किया और अपने विचार रखें।