
नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
28.11.19
पंजाब। ब्रह्माकुमारी संस्था की डॉ.बीके बिन्नी बहन को गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर स्वर्ण मंदिर के एतिहासिक दीवान हॉल में शिरोमणि गुरूद्धारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष श्री भाई लौंगेवाला जी और मुख्य ग्रंथि जगतार सिंह जी के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.बीके बिन्नी बहन ने उन्हें परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंट किया और संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया।

Navyug Times Latest Online Breaking News