नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय में दो दिवसीय महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन विषय आयोजित कार्यक्रम को देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी करेंगे सम्बोधित। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश-विदेश के हजारांे प्रतिनिधि शान्तिवन पहुंच चुके हैं।
तैयारियों का लिया जायजा
सिरोही के जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबलों ने भी तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए आबू रोड स्थित मानपुर हवाई अड्डा से शांतिवन तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही शांतिवन के डायमण्ड हाॅल में भी सुरक्षा-व्यस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया है।
दिया गया निर्देश
महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए प्रतिनिधियों को अपने साथ कोई भी वस्तु अपने साथ हाॅल में ले जाने से मना किया गया है। कार्यक्रम में स्थल पर पहुंचने के लिए अपने साथ आधार कार्ड साथ में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रपति के स्वागत में सजा चुका है शांतिवन
यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष व गौरव की बात है कि देश के माननीय राष्ट्रपति आबू रोड में ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय में महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पुरे शांतिवन और कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रीति से सजाया गया है।