-
शांतिवन में हुआ परमात्म अनुभूति शिविर का आयोजन
-
सृष्टि परिवर्तन से पहले करें स्वयं का परिवर्तन
-
देश-विदेश सहित हजारों लोगों ने की परमात्मा की अनुभूति
-
परमात्मा की अनुभूति के लिए वर्तमान समय उपयुक्त
-
आत्मा और परमात्मा के मिलन का नाम है योग
-
राजयोग के अभ्यास से जीवन को बनाएं अमूल्य
नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
15 नवम्बर 2019
आबू रोड। आज पूरे विश्व में जिस प्रकार की परिस्थितियां बनती जा रही है वह निश्चय ही आने वाले समय में बहुत बड़े बदलाव का संकेत दे रही है। ऐसी मुश्किल परिस्थिति में वही व्यक्ति स्थिर रह सकता है जिसने लम्बे समय तक राजयोग का अभ्यास किया हो और स्वयं को पहचानकर परमात्मा से मंगल मिलन मनाया हो। अवसर था ब्रह्माकुमारी संस्था के डायमण्ड हॉल में आयोजित प्रभू समागम का। जिसमें अनेक आत्माओं ने परमात्मा से मंगल मिलन मनाया।

-
स्वयं के साथ-साथ दूसरों का भी सकते हैं जीवन बदल
ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने प्रभू मिलन के लिए देश तथा विदेश से आए हुए हजारों भाई-बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा परमात्मा (बाबा) ने हम बच्चों को इतना वरदान दिया है कि हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी बदल सकते हैं।
-
अनेकों का जीवन अमूल्य बनाया
ब्रह्माकुमारी संस्था के महासचिव ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई ने अपने जीवन के अनुभवों से लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही खुशियां लेकर आया है। परमात्मा के ज्ञान से अनेकों का जीवन अमूल्य बन गया है।

-
परिवर्तन भूमि है मधुबन
संस्थान के अतिरिक्त महासचिव ब्रह्माकुमार बृजमोहन भाई ने कहा मुरली के माध्यम से परमात्मा ने जीवन का सार बता दिया है। मधुबन परिवर्तन भूमि है यहां आने से पुराने से पुराने संस्कार भी बदल जाते हैं।

-
ये रहे उपस्थिति
प्रभू मिलन के इस समागम में ब्रह्माकुमारी मुन्नी बहन, ईशू दादी, मल्टी मीडिया के चीफ ब्रह्माकुमार करूणा भाई, ब्रह्माकुमार भोपाल भाई, ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई, ब्रह्माकुमार भरत भाई, जयपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी, गुजरात की ब्रह्माकुमारी शारदा बहन, राजस्थान की अनेक टीचर बहनों सहित अनेकों नामचीन हस्तियां रही उपस्थित।

Navyug Times Latest Online Breaking News