Breaking News

दादी जी ने किया स्पिरिचुअल आर्ट गैलरी का उदघाटन

  • नगर आगमन पर दादी जानकीजी का हुआ भव्य स्वागत

  • दादी की एक झलक पाने उमड़े हजारों लोग, जगह- जगह बनाए गए स्वागत द्वार

  • रायपुर से विशेष विमान से इंदौर पहुँची दादी

  • इंदौर जोन के स्वर्ण जयंती समारोह का करेंगी उदघाटन

  • दादी के सानिध्य में 20 कन्यायें कुमारी से बनेंगी ब्रह्माकुमारी

  • मध्यप्रदेश शासन ने दादी को बनाया राजकीय अतिथि

 

नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।

21 दिसंबर 2019

इंदौर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रशासिका 104 वर्षीय दादी जानकी जी तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को इंदौर पहुँचीं। मुख्य प्रशासिका बनने के बाद दादी जी पहली बार इंदौर आयीं हैं। दादी के नगर आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर न्यू पलासिया स्थित, ओम शांति भवन तक जोरदार स्वागत किया गया। दादी को विशेष रूप से फूलों से सुसज्जित कार, बैंड बाजे के साथ ब्रह्माकुमारीज से जुड़े भाई- बहनों ने आगवानी की। दादी के स्वागत के लिए इतना उत्साह था कि दो घंटे पहले से ही दादी जी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग आतुर थे। मध्यप्रदेश शासन की ओर से दादी जी को राजकीय अतिथि बनाया गया है।

स्प्रिचुअल आर्ट गैलरी का किया उदघाटन

एयरपोर्ट से दादी सीधे कालानी नगर पहुंची जहां  उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित भवन स्प्रिचुअल आर्ट गैलरी का उदघाटन किया। इसके बाद दादी ओम शांति भवन पहुंची। जहां पर दादी जी के स्वागत के लिए आधा किलोमीटर लम्बी लाइन में इंतजार कर रहे हजारों लोगों कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहां ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय भाई, मीडिया विंग के उपाध्यक्ष आत्मप्रकाश भाई, मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता दीदी, धार्मिक प्रभाग की अध्यक्ष बीके मनोरमा दीदी, भिलाई की निदेशिका बीके आशा दीदी सहित हजारों लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और पुष्प वर्षा की।

कल मनायी जाएगी ब्रह्माकुमारीज के इंदौर जोन की स्वर्ण जयंती

इंदौर जोन की मीडिया प्रभारी बीके अनीता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं के 50 वर्ष पूरे होने पर पूरे इंदौर जोन में स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर बास्केटबॉल स्टेडियम में आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारंभ दादी जानकी जी रविवार को करेंगी।

दादी जी का ओम शांति भवन पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

शिव को जीवनसाथी बनाएंगी 20 बेटियां…

रविवार को बास्केटबॉल स्टेडियम एक अनोखे विवाह का साक्षी बनेगा। यहां 104 वर्षीय दादी जी के सानिध्य में देशभर के अलग अलग क्षेत्रों से आयीं 20 बेटियां समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगी। वह ताउम्र विश्व कल्याण, समाज उत्थान के लिए ब्रह्मचर्य का व्रत लेंगी। साथ ही परमात्मा शिव को वरमाला अर्पित कर अपने जीवनसाथी के रूप में स्वीकार करेंगी। इसमें सभी बेटियां दुल्हन के रूप में सजधज कर दादी के समक्ष संकल्प लेंगी। इस अनोखे विवाह के साक्षी हजारों लोग बनेंगे। इस मौके पर इन पवित्र बेटियों के माता पिता अपनी बेटी का हाथ दादी के हाथ में सौपकर कन्या दान की रस्म पूरी करेंगे।

ये रहेंगे उपस्थित

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद शंकर लालवानी, लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल, इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका कमला दीदी, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू शांतिवन के प्रबंधक बीके भूपाल सहित माउन्ट आबू से पधारे 100 से अधिक बालब्रह्मचारी भाई बहनें उपस्थित रहेंगे।

Check Also

डिजिटल अरेस्ट स्कैम : कैसे ऑनलाइन ठग बना रहे हैं मासूम लोगों को निशाना?

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम? जानें इस नई ऑनलाइन ठगी …

Navyug Times