
नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
रायपुर, २६ दिसम्बर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इंदौर ज़ोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्घापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के साथ ब्रह्माकुमारी सविता, भूमिका, भावना, स्मृति और रितु बहन सहित सभा में उपस्थित लोगों ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्घाजंलि दी।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी ने मीडिया को सकारात्मक दिशा देने और अध्यात्म से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया। मीडिया को मूल्यनिष्ठ बनाने के लिए वे सदा सक्रिय रहे। मीडिया को वह सामाजिक परिवर्तन का माध्यम मानते थे। ओमप्रकाश भाई जी भले आज हमारे बीच नहीं हैं किन्तु उनकी यादें सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगी।

Navyug Times Latest Online Breaking News