-
मोतीपुरा एवं खर्चा खेड़ी गांव में साप्ताहिक महाशिवरात्रि पर्व का उद्घाटन
-
नृत्य नाटिका के द्वारा दिया व्यसन मुक्त जीवन का संदेश

नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।
17/02/2020
राजगढ़, म.प्र.। राजगढ़ के ग्राम मोतीपुरा एवं खर्चा खेड़ी में ग्राम के सरपंच भारत सिंह एवं अध्यक्ष नारायण सिंह, राजगढ़ सेवाकेंद्र की संचालिका बीके मधु दीदी, बीके अरविंद भाई सहित अनेक मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर साप्ताहिक महाशिवरात्रि पर्व का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शिव और शंकर की नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर परमात्मा की सच्ची पहचान देकर व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। राजगढ़ सेवाकेंद्र की प्रभारी द्वारा शिवध्वजारोहण किया गया और सभी ने मूल्यनिष्ठ जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी की।



Navyug Times Latest Online Breaking News