-
स्वच्छता को अपनाकर ही कोविड – 19 के संकट से बचा जा सकता है
-
देश में 25 मार्च से जारी है लॉकडाउन
नवयुग टाइम्स, संवादाता।
17-04-2020
आबू रोड। जैसा की हम सभी जानते हैं कि कोरोना अब पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है। इससे बचाव के बहुत सारे साधन अपनाएं जा रहे हैं और इसके लिए लोगों को सरकार की तरफ से और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। हमारे द्वारा अपनायी गई सावधानी ही इस बीमारी से बचाव है। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए संस्था के आस-पास के क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत मकानों, दूकानों व अन्य स्थलों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। जिससे इस परिसर को कीटाणु मुक्त किया जा सके।

सफाई विभाग के प्रभारी बीके जगदीश भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था के अतिरिक्त सचिव बीके मृत्युंजय भाई के दिशा-निर्देश में संस्था के परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को अपनाकर ही हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं। इसके लिए संस्था द्वारा अनेक उपाय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्था के परिसर में आने-जाने वाले वाले वाहनों को सेनेटाइज किया जा रहा है।

Navyug Times Latest Online Breaking News