हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को गुलदस्ता भेंटकर अभिवादन करते हुए बीके शकुंतला बहन और वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके रेवादास भाई।

सुन्नी सेवाकेंद्र की राज्यपाल से विशेष मुलाकात

हाइलाइट्स –

  • ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन ने गुलदस्ता भेंटकर किया राज्यपाल का अभिवादन

  • राज्यपाल ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन स्वीकार

  • विश्व के पहले महाराजन का चित्र राज्यपाल को भेंटकर उनकी जीवन कहानी बताया

  • सुन्नी में आयोजित किए जा रहे तृतीय आध्यात्मिक सम्मेलन की दी जानकारी और इसके साथ ही उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आने का दिया निमंत्रण

  • राजभवन के अधिकारियों को प्रसाद के साथ दिया परमात्मा का दिव्य संदेश

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को गुलदस्ता भेंटकर अभिवादन करते हुए बीके शकुंतला बहन और वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके रेवादास भाई।

नवयुग टाइम्स, संवादाता, 6जुलाई 2021
सुन्नी, हिप्र। हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल भ्राता राजेन्द्र विश्वनाथ अलेंकर से ब्रह्माकुमारी संस्था की सुन्नी सेवाकेंद्र की बहनों ने राजभवन में विशेष मुलाकात की और उन्हें परमात्मा का दिव्य संदेश दिया। विशेष मुलाकात के दौरान ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन और वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके रेवादास भाई ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंटकर अभिवादन करते हुए सुन्नी में आयोजित किए जा रहे तृतीय वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन में शिरकत करने का निमंत्रण दिया। जिसे राज्यपाल ने खुशी-खुशी स्वीकार किया और कहा कि संस्था द्वारा की जा रही मानवीय सेवाएं अमूल्य हैं।

  • आत्मिक शक्ति का होना जरूरी – शकुंतला

विश्व के पहले महाराजन का चित्र राज्यपाल को भेंट कर उनकी जीवन कहानी से अवगत करते हुए बीके शकुंतला बहन और वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके रेवादास भाई।

ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन ने विश्व के पहले महाराजन का चित्र भेंट कर अभिवाद किया और कहा कि कोरोना जैसी अनेक बीमारियों से निपटने के लिए आत्मिक शक्ति का होना बहुत जरूरी है। जब हमारे अंदर यह शक्ति बढ़ती है तब हम सहजता से ही अनेक सामाजिक बुराइयों पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा परमात्मा से शक्ति लेकर पूरे विश्व को दें। इससे पूरी सृष्टि का वायुमंडल सतोप्रधान बन जाएगा।
इसके पश्चात बीके शकुंतला बहन ने एडीसी भ्राता गौरव, प्रेस सचिव भ्राता जयंत शर्मा सहित राजभवन के सभी अधिकारियों को प्रसाद एवं परमात्मा का दिव्य संदेश दिया।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को परमात्मा का प्रसाद भेंट करते हुए वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके रेवादास भाई।
हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल।

Check Also

जवान – 46 डिग्री टेंपरेचर से लेकर प्लस 46 डिग्री टेंपरेचर में सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं : गृह मंत्री अमित शाह

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: गृह मंत्री शाह का विश्वास: योग और ध्यान से हम …

Navyug Times