हाइलाइट्स –
-
राजयोग के प्रचार-प्रसार के लिए फोर्ब्स मैगजीन ने दिया अपने अंक में स्थान
-
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला को आत्म-स्मृति का तिलक लगाकर दिया परमात्मा का दिव्य संदेश
नवयुग टाइम्स, संवादाता, मुम्बई, 06 अगस्त 2021
मुम्बई। विख्यात फोर्ब्स मैगजीन ने अपने अंक में राजयोग के प्रचार-प्रसार के लिए डॉक्टर बीके सुवर्णा बहन और डॉक्टर बीके दीपक हरके को स्थान दिया है। यह मैगजीन सन् 2000 में भारत में शुरू की गई थी और इसे प्रीमियर बिजनेस मैगजीन के रूप में मान्यता मिली है। यह मैगजीन अपने Modern India’s Game Changers विशेषांक में डॉ.बीके सुवर्णा बहन और डॉ.बीके दीपक हरके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की है।
-
फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला से की मुलाकात
वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका बीके क्रीना दीदी, डॉ.बीके सुवर्णा और डॉ.बीके दीपक हरके ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला से मुलाकात की और उन्हें परमात्मा का दिव्य संदेश दिया।

