हाइलाइट्स –
-
विशेष मुलाकात के दौरान बताया रक्षा-सूत्र का महत्व
-
आत्म-स्मृति का तिलक के साथ दिया आत्मा का ज्ञान
-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बांधा परमात्मा का रक्षा-सूत्र
-
मलिका नड्डा को भी बांधा परमात्मा का रक्षा-सूत्र
-
रक्षा-सूत्र बांधने के दौरान एक बुराई का त्याग करने का दिलाया संकल्प
-
परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंटकर दिया परमात्मा का सत्य ज्ञान
-
इस दौरान संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीके प्रकाश भाई ने परमात्मा का प्रसाद भेंट किया
नवयुग टाइम्स, संवादाता 22 अगस्त 2021
नई दिल्ली। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका व अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने भारतीय जनता पार्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से विशेष मुलाकात की। इस विशेष मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि वर्तमान समय रक्षा-सूत्र प्रत्येक मानव को बांधने की आवश्यकता है। जिससे कि सामाजिक बुराइयों से उसकी रक्षा हो सके। यह रक्षा-सूत्र कल्प के अंत परमात्मा स्वयं आकर हम मनुष्यात्माओं को बांधते हैं। इसके पश्चात उन्हें राजयोग मेडिटेशन की सहज विधि बताते हुए कहा कि हमें सुबह उठने के साथ परमात्मा को गुडमार्निंग करना चाहिए और रात को सोते समय गुड नाइट बोलकर सोने से हम हल्के रहते हैं और हमारा कार्य भी सहज हो जाता है।
बीके शिवानी बहन ने उन्हें आत्म-स्मृति का तिलक लगाया और कहा कि यह हमारी आत्मा की स्मृति का प्रतीक है। इसके पश्चात उनकी धर्मपत्नी मलिका नड्डा को भी आत्म-स्मृति का तिलक के साथ रक्षा-सूत्र बांधा और सभी को अपने जीवन से एक बुराई का त्याग करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोगी भ्राता ब्रह्माकुमार प्रकाश भाई उनके साथ रहे।