सेवाकेंद्र के सभागार में उपस्थित गणमान्य अतिथि।

भदोही में परमात्मा की स्मृति के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

हाइलाइट्स –

  • परमात्मा की स्मृति के साथ प्रारंभ हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार

  • भदोही और औराई के विधायक को आत्म-स्मृति का तिलक के साथ दिया आत्मा का ज्ञान

  • सीओ प्रियांक जैन ने भी बंधवाया परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

  • भदोही थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने अनेक पुलिस अधिकारियों के साथ बंधवाया परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

  • रक्षा-सूत्र बंधवाने के साथ विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, विधायक दीनानाथ भास्कर, सीओ प्रियांक जैन ने दिया शुभकामना संदेश

  • सभी अतिथियों ने परमात्म स्मृति का रक्षा-सूत्र बंधवाने के बाद बुराई का त्याग करने का लिया संकल्प

  • विश्व शांति भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

सेवाकेंद्र के सभागार में उपस्थित गणमान्य अतिथि।

नवयुग टाइम्स, संवादाता, उत्तरप्रदेश
भदोही, यूपी। रक्षाबंधन का पावन त्यौहार पूरे भारत में बहुत ही हर्षों-उल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्माकुमारी संस्था के भदोही सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई-बहनों को ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी द्वारा आत्म-स्मृति का तिलक देकर परमात्म स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधा गया। इस अवसर पर जिले के अनेक पदाधिकारियों ने सेवाकेंद्र पर आकर परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बंधवाया और बुराई का त्याग करने का संकल्प लिया।

भदोही के विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बीके विजयलक्ष्मी दीदी।
अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए भदोही के विधायक।
  • रक्षा-सूत्र के महत्व को बताया

औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर को आत्म-स्मृति का तिलक के साथ आत्मा का सत्य ज्ञान देते हुए सेवाकेंद्र संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी।
औराई के विधायक को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बीके विजयलक्ष्मी दीदी।

सेवाकेंद्र संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने रक्षा-सूत्र बांधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कल्प के अंत में परमात्मा स्वयं आकर हम सभी आत्माओं को रक्षा-सूत्र बांधते हैं। परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र हमें सदा परमात्मा की स्मृति दिलाता है। वह हम सभी आत्माओं का परमपिता है। इसलिए उसे अनेक धर्मों में भिन्न-भिन्न नामों से याद किया जाता है। इसके साथ ही दीदी ने आत्मा और परमात्मा का सत्य ज्ञान दिया और कहा कि इसके महत्व को जानकर परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधवाने से हमारी अनेक सामाजिक बुराइयों से रक्षा हो जाती है। इसलिए हम सभी बहनें, भाईयों और माताओं को भी रक्षा-सूत्र बांधते हैं। जिससे कि उनके जीवन में भी सुख-शांति आ जाए। कार्यक्रम के अंत में सभी भाई-बहनों को बीके विजयलक्ष्मी दीदी द्वारा रक्षा-सूत्र बांधा गया और सभी का मुख मीठा कराया गया।

सीओ प्रियांक जैन को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधने के पश्चात ईश्वरीय उपहार भेंट करते हुए सेवाकेंद्र संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी।

भदोही थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को आत्म-स्मृति का तिलक देने के पश्चात परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बीके विजयलक्ष्मी दीदी।
बीके विजयलक्ष्मी दीदी से परमात्म-स्मृति के रक्षा-सूत्र के महत्व पर चर्चा करते हुए औराई के विधायक।

Check Also

जवान – 46 डिग्री टेंपरेचर से लेकर प्लस 46 डिग्री टेंपरेचर में सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं : गृह मंत्री अमित शाह

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: गृह मंत्री शाह का विश्वास: योग और ध्यान से हम …

Navyug Times