बिहार सरकार के विशेष निगरानी शाखा के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी।

बिहार सरकार के सभी विशिष्ट अधिकारियों ने बंधवाया परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

केंद्रीय लौह एवं इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह को आत्म-स्मृति का तिलक देने के पश्चात परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बीके स्नेहा बहन।

हाइलाइटस :-

  • पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी ने सभी मुख्य अतिथियों को बांधा परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

  • कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बांधा गया परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

  • लाइट हाउस में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम

  • विशेष कार्यक्रम में आत्मा-परमात्मा का सत्य ज्ञान देकर बांधा परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

  • बोरिंग रोड सेवाकेंद्र द्वारा भी विशिष्ट अतिथियों को बांधा गया परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र

बिहार सरकार के बजट एवं कल्याण के आईपीएस अधिकारी पारसनाथ को आत्म-स्मृति का तिलक देने के बाद परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी।

नवयुग टाइम्स, संवादाता, बिहार 22-08-2021
पटना। रक्षाबंधन का पावन त्यौहार पूरे भारत में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। यह त्यौहार आत्मा की शुद्धता और पवित्रता के लिए मनाया जाता है। ब्रह्माकुमारीज संस्था के पटना सबजोन की तरफ से ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने विशिष्ट अतिथियों को आत्म-स्मृति का तिलक देकर परमात्म स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधा गया। इस उपलक्ष्य में पटना के नवनिर्मित सेवाकेंद्र लाइट हाउस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के सभी विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया और परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बंधवाया। इस कार्यक्रम में रक्षा-सूत्र का महत्व बताते हुए पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी ने बताया कि रक्षा-सूत्र शरीर की रक्षा के लिए नहीं बल्कि आत्मा की बुराइयों से रक्षा के लिए बांधा जाता है। उन्होंने कहा कि कल्प के अंत परमात्मा धरा पर अवतरित होकर हम सभी आत्माओं को पावनता का प्रतीक रक्षा-सूत्र बांधते हैं। यह रक्षा-सूत्र हमें सदा परमात्मा की स्मृति दिलाते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बीके संगीता दीदी ने आत्मा और परमात्मा का सत्य ज्ञान दिया और कहा कि परमात्मा हम सभी आत्माओं का पिता है।

बिहार सरकार के विशेष निगरानी शाखा के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार को आत्म-स्मृति का तिलक देते हुए पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी।
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन त्यागी को आत्म-स्मृति का तिलक देने के पश्चात रक्षा-सूत्र बांधकर ब्लेसिंग कार्ड देते हुए पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी।
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन त्यागी को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ओम शांति मीडिया पत्रिका भेंट करते हुए बीके संगीता दीदी।
आईपीएस अधिकारी जीएस गंगवार को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बोरिंग रोड सेवाकेंद्र की संचालिका बीके अनीता बहन।
बिहार सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के सचिव एन.श्रावण कुमार को आत्मा-स्मृति का तिलक देने के पश्चात परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बोरिंग रोड सेवाकेंद्र की संचालिका बीके अनीता बहन।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को आत्म-स्मृति का तिलक देने के पश्चात परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बोरिंग रोड सेवाकेंद्र की संचालिका बीके अनीता बहन।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को आत्म-स्मृति का तिलक देने के पश्चात परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बोरिंग रोड सेवाकेंद्र की संचालिका बीके अनीता बहन।

Check Also

जवान – 46 डिग्री टेंपरेचर से लेकर प्लस 46 डिग्री टेंपरेचर में सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं : गृह मंत्री अमित शाह

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: गृह मंत्री शाह का विश्वास: योग और ध्यान से हम …

Navyug Times