हाइलाइट्स :-
-
विशेष मुलाकात में कोरोना महामारी के दौरान की गई सेवाओं की जानकारी दी
-
ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से प्रतिदिन जुड़ते थे हजारों लोग
-
उप-मुख्यमंत्री को परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंटकर बेबीनार को सम्बोधित करने और माउंट आबू आने का दिया निमंत्रण
-
बीके स्नेहा बहन ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री को आत्म-स्मृति का तिलक देने के साथ आत्मा का ज्ञान दिया
-
मंत्री जी को बीके ज्योति बहन ने ईश्वरीय उपहार भेंटकर किया धन्यवाद
-
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को आत्म-स्मृति का तिलक देने के साथ दिया आत्मा का सत्य ज्ञान


नवयुग टाइम्स, संवादाता, बिहार 29-08-2021
पटना। पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से विशेष मुलाकात की। इस दौरान उन्हें कोरोना महामारी के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्था के पटना सबजोन से सम्बन्धित सेवाकेंद्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई सेवाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि ऑनलाइन बेबीनार के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए अनेक जानकारी दी गई। जो कि काफी लाभप्रद रही। ऑनलाइन क्लासेस में प्रतिदिन हजारों लोग जुड़ते थे और अपनी समस्या का समाधान पाते थे।
उन्हें ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल प्रभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन बेबीनार को सम्बोधित करने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बीके ज्योति बहन, बीके सत्येंद्र भाई साथ रहें।




