Breaking News
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री को परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री से विशेष मुलाकात

हाइलाइट्स :-

  • विशेष मुलाकात में कोरोना महामारी के दौरान की गई सेवाओं की जानकारी दी

  • ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से प्रतिदिन जुड़ते थे हजारों लोग

  • उप-मुख्यमंत्री को परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंटकर बेबीनार को सम्बोधित करने और माउंट आबू आने का दिया निमंत्रण

  • बीके स्नेहा बहन ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री को आत्म-स्मृति का तिलक देने के साथ आत्मा का ज्ञान दिया

  • मंत्री जी को बीके ज्योति बहन ने ईश्वरीय उपहार भेंटकर किया धन्यवाद

  • बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को आत्म-स्मृति का तिलक देने के साथ दिया आत्मा का सत्य ज्ञान

बिहार के उपमुख्यमंत्री से विशेष मुलाकात के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा की गई सेवाओं की जानकारी देते हुए पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता दीदी।
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बीके स्नेहा बहन।

नवयुग टाइम्स, संवादाता, बिहार 29-08-2021
पटना। पटना सबजोन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से विशेष मुलाकात की। इस दौरान उन्हें कोरोना महामारी के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्था के पटना सबजोन से सम्बन्धित सेवाकेंद्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई सेवाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि ऑनलाइन बेबीनार के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए अनेक जानकारी दी गई। जो कि काफी लाभप्रद रही। ऑनलाइन क्लासेस में प्रतिदिन हजारों लोग जुड़ते थे और अपनी समस्या का समाधान पाते थे।
उन्हें ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल प्रभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन बेबीनार को सम्बोधित करने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बीके ज्योति बहन,  बीके सत्येंद्र भाई साथ रहें।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे को आत्म-स्मृति का तिलक देकर आत्मा का सत्य ज्ञान देते हुए बीके ज्योति बहन।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे को परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधते हुए बीके स्नेहा बहन।
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को आत्म-स्मृति का तिलक देते हुए बीके स्नेहा बहन।
भवन निर्माण मंत्री को ईश्वरीय उपहार भेंटकर सम्मानित करते हुए बीके ज्योति बहन
परमात्म-स्मृति का रक्षा-सूत्र बांधने के पश्चात समूह चित्र में परिवार के सदस्य।

Check Also

स्वस्थ व स्वच्छ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण: कादमा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: मानवता की ओर लौटने का मार्ग है आध्यात्मिकता: एसडीएम मनोज …

Navyug Times