
नवयुग टाइम्स, संवादाता, मध्यप्रदेश 19-11-21
भोपाल, म.प्र.। ब्रह्माकुमारी संस्था के पूजा कॉलोनी नीली वर्ड स्थित सुख-शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर के सभागार में एक दिवसीय विहासा ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए ब्लड बैंक ऑफिसर्स ने भाग लिया। ट्रेनिंग का शुभारंभ परमात्मा की याद से व बीके नीता दीदी , डॉक्टर रूही खान, डॉक्टर दिलीप नलगे, डॉक्टर संजीव जयंत, बीके हेमा दीदी, बीके रामकुमार सहित अनेक आमंत्रित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


Navyug Times Latest Online Breaking News