दीप प्रज्ज्वलित कर ट्रेनिंग का उद्घाटन करते हुए आमंत्रित मुख्य अतिथि।

सुख-शांति भवन में आयाजित हुआ विहासा ट्रेनिंग

दीप प्रज्ज्वलित कर ट्रेनिंग का उद्घाटन करते हुए आमंत्रित मुख्य अतिथि।

नवयुग टाइम्स, संवादाता, मध्यप्रदेश 19-11-21
भोपाल, म.प्र.। ब्रह्माकुमारी संस्था के पूजा कॉलोनी नीली वर्ड स्थित सुख-शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर के सभागार में एक दिवसीय विहासा ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए ब्लड बैंक ऑफिसर्स ने भाग लिया। ट्रेनिंग का शुभारंभ परमात्मा की याद से व बीके नीता दीदी , डॉक्टर रूही खान, डॉक्टर दिलीप नलगे, डॉक्टर संजीव जयंत, बीके हेमा दीदी, बीके रामकुमार सहित अनेक आमंत्रित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

समूह चित्र में उपस्थित हैं ट्रेनिंग के प्रतिभागी।

Check Also

जवान – 46 डिग्री टेंपरेचर से लेकर प्लस 46 डिग्री टेंपरेचर में सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं : गृह मंत्री अमित शाह

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: गृह मंत्री शाह का विश्वास: योग और ध्यान से हम …

Navyug Times