Breaking News

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से विशेष मुलाकात

हाइलाइटस –

  • स्वास्थ्य मंत्री बोले – मैंने राजयोग मेडिटेशन का सात दिन का कोर्स किया है

  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – मैं एक टीम माउण्ट आबू भेजूंगा

  • अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन आवश्यक

  • डॉ.बनारसी भाई ने स्वास्थ्य मंत्री को मेडिकल प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं से अवगत कराया

नवयुग टाइम्स, संवादाता, बिहार 3 दिसम्बर 2021
पटना। ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से मेडिकल प्रभाग के मुख्यालय संयोजक डॉ.बनारसी भाई, ब्रह्माकुमार आशुतोष भाई, ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से विशेष मुलाकात की। इस दौरान डॉ.बनारसी भाई ने उन्हें राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से होने वाले लाभ को बताया। और यह भी कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास से शरीर की कई बीमारियां दूर होती है। उन्होंने इसके कई उदाहरण दिए और कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे तनाव को दूर करने में मदद मिलती है।

इस विशेष मुलाकात के दौरान डॉ.प्रमोद भाई ने कहा कि हमें बिहार को स्वास्थ रखना है तो राजयोग मेडिटेशन को अपनाना ही होगा। राजयोग के अभ्यास से हमारा मन स्वस्थ होता है और जब मन स्वस्थ होता है तो शरीर अपने आप स्वस्थ रहता है। और मन को स्वस्थ रखने के आत्मा को पावरफुल बनाना होगा जिसके िलिए मेडिटेशन आवश्यक है।
इस दौरान उनके साथ ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहन, डॉ.पूनम बहन और बीके वेद प्रकाश भाई साथ रहें।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से होने वाले फायदे को बताते हुए डॉ.बनारसी भाई, ब्रह्माकुमारी आशा बहन, ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहन और डॉ.पुनम बहन।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के साथ आध्यात्मिक चर्चा करते हुए डॉ.बनारसी भाई और बीके आशुतोष भाई।

Check Also

डिजिटल अरेस्ट स्कैम : कैसे ऑनलाइन ठग बना रहे हैं मासूम लोगों को निशाना?

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम? जानें इस नई ऑनलाइन ठगी …

Navyug Times