हाइलाइट्स :-
-
ब्रह्माकुमारी संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की गई श्रद्धांजली सभा
-
हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
-
अतिथियों को प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की स्मृति में ईश्वरीय उपहार भेंटकर किया गया सम्मानित
नवयुग टाइम्स, संवादाता, हिमाचल प्रदेश 18 जनवरी 2022
सुन्नी, हिमाचल प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 53 वां स्मृति दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के सुन्नी सेवाकेंद्र के सभागार में श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री भ्राता वीरेंद्र कंवर, गौसदन के चेयरमैन अशोक शर्मा, दीनदयाल हॉस्पिटल शिमला के डारेक्टर डॉ.लोकेंद्र सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने ब्रह्मा बाबा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि परमात्मा द्वारा बताए गए सत्य मार्ग पर चलकर मानवता का कल्याण हो सकता है। इसकी मिसाल ब्रह्मा बाबा ने अपने जीवन द्वारा दिखाई।
-
ब्रह्मा बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा…
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन ने ब्रह्मा बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन सादगी, स्वच्छता और दिव्यता का मिसाल है। वरिष्ठ राजयोगी भ्राता ब्रह्माकुमार रेवादास ने अपने जीवन के अनुभव सुनाए और कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन हम सभी लोगों के लिए मिसाल है। हम इनके बताए हुए मार्ग पर चलकर सम्पूर्णता को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियां को ईश्वरीय उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।