हाइलाइट्स –
-
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
-
कैंसर जैसी अनेक बीमारियों से बचाव का एक ही रास्ता है, स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ राजयोग मेडिटेशन का नियमित अभ्यास
-
कैंसर की बीमारी का मुख्य बीज है शारीरिक और मानसिक तनाव
-
संकल्प ही हमारी बीमारी का जड़ – मृत्युंजय
-
एक अनुमान के मुताबिक पुरे विश्व में कैंसर से लगभग एक करोड़ लोग हर वर्ष मरते हैं
-
आज हर्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर की तरह ही कैंसर बीमारी भी महामारी की तरह फैलती जा रही है
नवयुग टाइम्स, संवादाता, राजस्थान 04/02/2022
आबू रोड। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल प्रभाग द्वारा कैंसर रोग के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। जिसे मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ.बनारसी लाल शाह और संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय भाई, मल्टी मीडिया डिवीजन के चीफ ब्रह्माकुमार करूणा भाई ने हरी झंडी व शिवध्वज दिखाकर उद्घाटन किया। कैंसर रोग से बचाव और उसके कारणों की जानकारी देने के संस्था के मनमोहिनीवन के ग्लोबल ऑडीटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दिल्ली हरि नगर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शुक्ला दीदी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, संस्था के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई, माउण्ट आबू ग्लोबल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.प्रताप मिढ्ढा, मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ.बनारसी लाल शाह, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश गुप्ता, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी कृति बहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि कैंसर जैसी अनेक बीमारियों से बचाव का एक ही रास्ता है कि हम स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और राजयोग मेडिटेशन का नियमित अभ्यास करें। राजयोग मेडिटेशन हमारे शरीर की कोशिकाओं को शक्ति प्रदान करने के साथ-साथ हमारे शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत बनाता है।

-
बीमारी का मुख्य बीज है…
दिल्ली हरि नगर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शुक्ला दीदी ने बताया कि कैंसर की बीमारी का मुख्य बीज शारीरिक और मानसिक तनाव है। जब यह बढ़ जाता है तब शरीर में कैंसर जैसी अनेक बीमारियों का जन्म होने लगता है। इस बीमारी से मुक्ति पाने के लिए आहार शुद्धि, विचार शुद्धि और व्यवहार शुद्धि, इन तीनों का शुद्धिकरण होना परम आवश्यक है।

-
कारण अनेक बचाव सिर्फ एक…
संस्था के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई ने कहा कि हमारा संकल्प ही हमारी बीमारी का जड़ है। संकल्प श्रेष्ठ करेंगे तो उससे कर्म भी श्रेष्ठ हो जाएगा, संस्कार भी श्रेष्ठ हो जाएंगा, संबंध भी श्रेष्ठ हो जाएगा माना हर चीज श्रेष्ठ हो जाएगी। उसके परिणामस्वरूप हमारे पास कोई बीमारी आ नहीं सकती है। इस बीमारी के अनेक कारण है लेकिन इससे बचाव एक ही है वह है मेडिटेटिव जीवन शैली को अपनाना।

-
हमारा उद्देश्य है जागृति लाना…
ग्लोबल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि कोई भी दिन जब हम सेलीब्रेट करते हैं तो उसके पीछे हमारा एक ही उद्देश्य है जागृति लाना। शरीर के स्वास्थ्य के प्रति यदि हम जागरूक रहते हैं तो हम बहुत सारी बीमारियों और परेशानियों से बच सकते हैं। कैंसर के लिए यह कहा जाता है यह बीमारी प्रारंभ में ही पकड़ में आ जाने के बाद इसका इलाज संभव हो जाता है। एक अनुमान के मुताबिक पुरे विश्व में कैंसर से लगभग एक करोड़ लोग हर वर्ष मरते हैं।

-
गलत लाइफ स्टाइल के कारण होती है बीमारियां…
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश गुप्ता ने कहा कहा कि आज जागृति का दिन है। इसमें हम सारे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को कैंसर से मुक्त बनाएंगे। कुछ ही वर्षों में हमारा भारत अगले 2500 वर्षों के लिए हर बीमारी से मुक्त हो जाएगा। पिछले 50 वर्षों से ही भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में हर तरह की बीमारियां बढ़ी है। आज 80 – 90 प्रतिशत बीमारियां हमारी गलत लाइफ स्टाइल के कारण ही हो रही है।

-
जो हमें अनेक बीमारियों से बचाता है…
संस्था के मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ.बनारसी लाल शाह ने कहा कि आज हर्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर की तरह ही कैंसर बीमारी भी महामारी की तरह फैलती जा रही है। कैंसर की बीमारी का निवारण करने के लिए ही आज हम कैंसर दिवस मना रहे हैं। परमात्मा के द्वारा बताया हुआ हमारा राजयोगी जीवन शैली है। जो हमें अनेक बीमारियों से बचाता है।

-
कुछ इस तरह किया स्वागत…
मंच का कुशल संचालन अहमदाबाद की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी कुरूति बहन ने किया और इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत तिलक व गुलदस्ते भेंटकर मेडिकल प्रभाग की ब्रह्माकुमारी मनीषा बहन ने किया।

