हाइलाईट्स –
-
बिहार की उपमुख्यमंत्री ने कहा / अगर हम देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं तो उसकी पहली सीढ़ी है आध्यात्मिकता
-
उपमुख्यमंत्री ने कहा / संस्था में आने पर हमें बहुत ही खुशी, शांति और पवित्रता की अनुभूति होती है
-
एक वर्ष पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतिश कुमार ने किया था ब्रह्माकुमारी संस्था के लाइट हाउस का उद्घाटन
-
पटना क्षेत्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने कराई राजयोग के द्वारा गहन शांति की अनुभूति
-
बीके हेमा बहन ने संस्था का परिचय देने के साथ दिया जीवन जीने का मंत्र
-
बीके स्नेहा बहन ने दिया लाइट हाउस द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी
-
डॉ.प्रमोद भाई ने अतिथियों का आभार प्रगट करने के साथ सुनाया अपने जीवन का अनुभव
नवयुग टाइम्स, संवादाता, बिहार 07/03/22
पटना। ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे विश्व में निःस्वार्थ भाव से आध्यात्मिक ज्ञान, सहज राजयोग व चरित्र निर्माण का जो कार्य कर रही है वह मानवता के लिए एक सराहनीय कदम है। इस संस्था में आने से मुझे बहुत खुशी, शाति, पवित्रता और भाईचारे की अनुभूति होती है।
-
हमारे मन में दिव्यता आती है : उपमुख्यमंत्री
उक्त उद्गार बिहार के उपमुख्यमंत्री श्रीमति रेणू देवी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के पटना स्थित लाइट हाउस सेवाकेंद्र के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुए बोल रही थीं। आगे उन्होंने कहा कि लाइट हाउस के द्वारा पुरे बिहार में ज्ञान की रोशनी फैल रही है। अगर हम देश को भ्रष्टाचार मुक्त व स्वच्छ बनाना चाहते हैं तो उसकी पहली सीढ़ी है आध्यात्मिक ज्ञान। आध्यात्मिक ज्ञान से ही हमारे मन में दिव्यता आती है और उसमें सकारात्मक विचारों का प्रवाह होने लगता है।
-
राजयोग द्वारा कराई गहन शांति की अनुभूति
पटना क्षेत्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका व कंकड़बाग सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने कहा आध्यात्मिक ज्ञान व सहज राजयोग के अभ्यास के द्वारा व्यक्ति में नैतिक मूल्य जागृत होते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कलियुग की रात्रि बीत रही है अब सृष्टि पर स्वर्णिम युग आने वाला है। लेकिन उससे पहले हमें अपने संकुचित विचारों का त्याग करके अपने अंदर दिव्यता का आह्वान करना होगा। इसके पश्चात उन्होंने राजयोग के द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई।
-
अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं
लाइट हाउस द्वारा एक वर्ष में की गई सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से बीके स्नेहा बहन ने देते हुए कहा कि यदि हमारा मन शांत व एकाग्रचित होता है तो हम किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। बीके हेमा बहन ने संस्था का परिचय देते हुए कहा जिस तरह हम वार्षिकोत्सव मना रहे हैं उसी तरह हमें अपने जीवन कुछ ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे कि हमारे जीवन में उमंग-उत्साह बना रहे। डॉ.प्रमोद भाई ने सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया और कहा कि राजयोग मेडिटेशन के द्वारा हम अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं।
इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा तिलक व गुलदस्ता भेंटकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी के द्वारा ईश्वरीय उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।