Breaking News

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

हाइलाइट्स –

  • अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया

  • बिम्स के निदेशक ने कहा / हमारा लक्ष्य है कैंसर जैसी घातक बीमारियों से जागरूक कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना

  • मन को स्वास्थ्य रखने का सहज साधन है राजयोग का नियमित अभ्यास

  • ओम आयुर्वेदिक एवं पंचकर्मा अस्पताल के डॉक्टर हार्दिक कलाल द्वारा निःशुल्क नाड़ी परीक्षण किया गया

  • युएसए में रहने वाले राजशाह ने दिया विशेष सहयोग

  • स्वास्थ्य रहने के लिए भोजनशैली में बदलाव लाना होगा

नवयुग टाइम्स संवादाता, गुजरात 07/04/2022
बड़ौदा, अटलादरा।अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था के अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, नाड़ी परीक्षण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के आम लोगों के साथ-साथ ग्रामीण नागरिकों, महिलाओं ने भी भारी संख्या में लाभ लिया। इस शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ना और आम लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना। इस शिविर के दौरान 1 से 6 बजे तक महिलाओं के लिए पैप परीक्षण निःशुल्क किया गया।

  • यह हमारा लक्ष्य है…

इस जांच शिविर में बिम्स के निदेशक डॉ.अनिल भाई पटेल अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों तक ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली महिलाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारियों से जागरूक कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना हमारा लक्ष्य है। आगे उन्होंने कहा कि परिवार का एक व्यक्ति भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो जाता है तो इसका फायदा पुरे समाज को मिलता है। अज्ञानता में रहना आज का सबसे बड़ा अपराध है।

  • …इसके साथ ही हमें भोजनशैली में बदलाव लाना होगा

इस अवसर पर उपमहापौर नंदबेन जोशी ने कहा ब्रह्माकुमारीज द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना यह काबिले तारीफ है। इसके साथ ही हमें भोजनशैली में भी बदलाव लाना होगा, तभी हम स्वास्थ रह सकेंगे।

  • मन को स्वस्थ रखने का सहज साधन है राजयोग का नियमित अभ्यास…

सेवाकेंद्र की सह-संचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने कहा अगर हमारा मन खुश और स्वस्थ रहता है तो इसका सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। जो हमारे जीवन को आनंदमय बना देगा। मन को स्वस्थ रखने का सहज साधन है राजयोग का नियमित अभ्यास।

  • इन्होंने भी किया सम्बोधित…

इस कार्यक्रम को लेडीज क्लब की अध्यक्ष मिताबेन, तनुबेन, सुरेश भाई, विपुल भाई शाह ने भी सम्बोधित किया।

Check Also

सर्दियों में सेहत और खुशियों का खजाना: अपनाएं ये आसान उपाय

🔊 Listen to this सर्दियों में स्वास्थ्य और खुशहाली बनाए रखने के 10 आसान उपाय …

Navyug Times