Breaking News

चैत्री नवरात्र के अवसर पर दिव्य शक्तियों की अनुभूति के लिए अटलादरा में कार्यक्रम का आयोजन

हाइलाइटस –

  • चैत्री नवरात्र के अवसर पर अटलादरा में कार्यक्रम का आयोजन

  • परमात्मा का सत्य परिचय देने के लिए लगाया 36 फीट ऊंचा शिवलिंग

  • जब समाज में आसुरी शक्ति बढ़ जाती है तब निराकार परमात्मा शिव दिव्य शक्तियों का निर्माण करते हैं

  • दिव्य शक्तियों की यादगार है नारी

नवयुग टाइम्स संवादाता, गुजरात 7-04-2022
बडौदा, अटलादरा। चैत्री नवरात्र के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा दिव्य शक्तियों के रचनाकर निराकार परमात्मा शिव का सत्य परिचय देने के लिए 36 फीट ऊंचे शिवलिंग का सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अरूणा दीदी, सह संचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, उपमहापौर नंदबेन जोशी, दंडक चिरागभाई बरोट, उड़ान क्लब की अध्यक्ष मिताबेन शाह, अखिल वैष्णव समाज के अध्यक्ष विपुलभाई शाह, निदेशक डॉ.अनिल भाई पटेल, तनु बेन मोंगिया सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रिबन काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर व आरती कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

  • …इसलिए नारी को कहा जाता है शक्ति स्वरूपा

उद्घाटन के इस शुभ अवसर पर सेवाकेंद्र की सह-संचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने बताया गया कि हमारे पौराणिक गरबा में यह उल्लेख मिलता है कि जब दुनिया आसुरी शक्तियों का प्रकोप बढ़ा रहा था तब निराकार परमात्मा शिव ने अपनी शक्ति से दिव्य शक्ति का निर्माण किया। इसलिए नारी को शक्ति स्वरूपा भी कहा जाता है। इस दृश्य को दिखाने के लिए सेवाकेंद्र द्वारा एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शक्ति का यादगार के रूप में शक्ति की प्रतिमा भी लगाई गई। इसके साथ ही आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

Check Also

डिजिटल अरेस्ट स्कैम : कैसे ऑनलाइन ठग बना रहे हैं मासूम लोगों को निशाना?

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम? जानें इस नई ऑनलाइन ठगी …

Navyug Times