नवयुग टाइम्स, संवादाता, राजस्थान 31-12-2022
ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई ने राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर बताया कि 3 जनवरी का दिन ब्रह्माकुमारी संस्था और सिरोही जिले के लिए यादगार दिवस बनने वाला है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय माउण्ट आबू प्रवास के दौरान वे ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय आबू रोड स्थित शांतिवन में ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वर्णिम भारत का उदय’ विषय पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और सभा को संबोधित कर भारत की आध्यात्मिक शक्ति की विरासत से परिचित करायेंगी। उनके इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी संस्था में भी उत्साह का महौल है। इसके पश्चात वे माउण्ट आबू स्थित ज्ञानसरोवर के लिए प्रस्थान करेंगी।

-
ये है मधुबन के चार धाम…
निराकार परमपिता परमात्मा शिव की अवतरण स्थली और प्रजापिता ब्रह्माबाबा की कर्म भूमि माउण्ट आबू स्थित पांडव भवन में 4 जनवरी की प्रातः चार धाम की यात्रा कर शांति स्तंभ पर श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित करेंगी। चार धामों की यात्रा कर मानव स्वयं में एक नई ऊर्जा की अनुभूति करता है। इन चार धामों को – 1. बाबा का कमरा 2. बाबा की कुटिया 3. हिस्ट्री हॉल और 4. शांति स्तम्भ के नाम से जाना जाता है।