Breaking News
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि।

समाज सुधार से ही होगा देश में सुधार – राज्यपाल

हाईलाइट्स –

  • मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा नीलबड़ में आयोजित मेरा मध्यप्रदेश व्यसन मुक्त मध्यप्रदेश कार्यक्रम को किया सम्बोधित

  • आज लोगों के पास भौतिक सुख है लेकिन आत्मिक सुख और शांति नहीं

  • अच्छे संस्कारों के निर्माण से आती है जीवन में सुख और शांति

  • मेडिटेशन सीखने वाले को ऐसा नशा चढ़ जाता है, जिससे सारे व्यसन स्वतः ही छुट जाते हैं

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि।

नवयुग टाइम्स, संवादाता, मध्यप्रदेश 02-01-2023
भोपाल, म.प्र। मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल ने ब्रह्माकुमारी संस्था के नीलबड़ स्थित सुख शांति भवन के सभागार में आयोजित मेरा भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत `मेरा मध्यप्रदेश, व्यसनमुक्त मध्यप्रदेश’ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा आज लोगों के पास भौतिक सुख है लेकिन आत्मिक सुख और शांति नहीं है। आत्मिक सुख और शांति अच्छे संस्कारों से आती है। ब्रह्माकुमारी संस्था समाज में अच्छे संस्कारों के निर्माण का कार्य कर रही है। समाज सुधार से ही देश में सुधार होगा और भारत विश्व गुरू कहलाएगा।

बाबा के कमरे में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल साथ में हैं भोपाल जोन की डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी, नीलबड़ सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी नीता बहन।
  • मैं ब्रह्माकुमारी संस्था को साधुवाद देता हूं…

सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल।

आगे उन्होंने कहा किसी का व्यसन छुड़ाना पुण्य का काम है। व्यसनों के सेवन से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। मैं आप सबको साधुवाद देता हूं कि ब्रह्माकुमारी संस्था समाज सुधार में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

  • राजयोग मेडिटेशन से अनेक बीमारियां हो रही है ठीक …

राज्यपाल को परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए मेडिकल प्रभाग के सचिव ब्रह्माकुमार बनारसी लाल शाह।

ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल प्रभाग के सचिव ब्रह्माकुमार बनारसीलाल शाह ने समाज को नशा मुक्त कैसे किया जा सकता है विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजयोग मेडिटेशन में इतनी शक्ति है कि इसके नियमित अभ्यास से ह्दय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन जैसी अनेक गंभीर बीमारियां ठीक हो रही है।

  • इन्होंने भी रखे अपने विचार…

भोपाल जोन की निदेशिका ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम जिस स्वर्णिम संसार की परिकल्पना कर रहे हैं उसका निर्माण यहां से ही करना है। मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्ध व्यसनमुक्ति विशेषज्ञ डॉ.सचिन परब ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन सीखने वाले को ऐसा नशा चढ़ जाता है, जिससे सारे व्यसन स्वतः ही छुट जाता है। डॉ.दिलीप नलगे स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन नीलबड़ सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी नीता दीदी ने किया। मंच का कुशल संचालन ब्रह्माकुमार रामकुमार भाई ने किया।

गुलदस्ता भेंटकर राज्यपाल का स्वागत करते हुए ब्रह्माकुमारी नीता बहन।
जीवन में व्यसन का सेवन न करने की प्रतिज्ञा करते हुए शहर के गणमान्य नागरिक।

Check Also

तांबे के बर्तन का पानी : स्वास्थ्य और जीवन के लिए प्रकृति का वरदान

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: तांबे के बर्तन से पानी पीने का सही समय, लाभ …

Navyug Times