हाईलाइट्स :-
-
ब्रह्माकुमारी संस्था के शांतिवन परिसर से तलहटी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई विशाल रैली
-
नशामुक्ति का संदेश देतीं हाथों में तख्तियां लेकर चली हजारों माताएं-बहनें
-
रैली में कलश लेकर ब्रह्माकुमारी बहनें हुई शामिल
-
व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बना देता है व्यसनों का सेवन
नवयुग टाइम्स, संवादाता, राजस्थान 17-03-23
आबू रोड, राजस्थान। व्यसन का सेवन अक्सर मनुष्यों को आराम और सुख का एहसास कराते हैं लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ये व्यसन उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर भी बना देते हैं। जिसका दुष्प्रभाव व्यक्ति के सेहत और जीवन पर पड़ता है। व्यसनों के किसी भी प्रकार का सेवन हमारे शारीरिक, मानसिक, वैचारिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं है। ये व्यसन हमारी सेहत को नुकशान पहुंचाने के साथ-साथ हमारी रोजमर्रा की जिंदगी, काम की उत्पादकता और हमारे आपसी संबंधों को भी अस्थिर कर देते हैं।
-
सिर पर कलश लेकर ब्रह्माकुमारी बहनें हुई शामिल
इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय शांतिवन से नशामुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय लांचिंग की गई। इस दौरान शांतिवन से तलहटी क्षेत्र में नशामुक्त रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। माताएं व भाई जहां हाथों में संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे वहीं ब्रह्माकुमारी बहनें सिर पर कलश लेकर शामिल हुई। अब संस्थान की ओर से देशभर में स्थित सेवाकेंद्रों के माध्यम से नशामुक्ति को लेकर रैली, कार्यक्रम, सभा और सम्मेलनों का आयोजन कर आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
-
मेडिकल प्रभाग द्वारा एमओयू किया गया साइन
4 मार्च 2023 को ब्रह्माकुमारी संस्थान के मेडिकल प्रभाग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक एमओयू साइन किया गया। जिसके तहत ब्रह्माकुमारी संस्था नशामुक्त भारत अभियान को गति देने और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से रूबरू कराने के लिए देशभर में जागरूकता रैली और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
-
ब्रह्माकुमारी संस्था की देशव्यापी पहल सराहनीय – एसडीएम
रैली का शुभारंभ करते हुए आबू रोड के एसडीएम गोविंद सिंह भीचर ने कहा नशामुक्ति को लेकर ब्रह्माकुमारी संस्था की यह देशव्यापी पहल सराहनीय है। इससे युवाओं को नशे से मुक्त होने में मदद मिलेगी। वहीं संस्थान के मीडिया निदेशक बीके करूणा भाई ने कहा कि नशा जीवन का नाश करता है। आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की गिरफ्त में है। संस्थान द्वारा वर्षों से नशामुक्ति को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज हजारों लोग पूरी तरह से नशामुक्त होकर आध्यात्मिक जीवनशैली जी रहे हैं।
-
लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा मिली है – मिढ्ढा
माउण्ट आबू स्थित ग्लोबल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि मेडिकल प्रभाग द्वारा पिछले 35 वर्षों से गांव से लेकर शहरों तक नशामुक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक लाखों लोगों के जीवन को एक नई दिशा मिली है।
-
व्यसनों के सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है – बनारसी लाल
मेडिकल प्रभाग के कार्यकारी सचिव बीके बनारसी लाल शाह ने कहा शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से धुम्रपान, नशीली दवाएं और अल्कोहल आम तौर पर शरीर को नुकशान पहुंचाते हैं और कई बीमारियों का कारण बनते हैं। व्यसनों के सेवन से हमारी मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। शराब, नशीली दवाएं और तम्बाकू का सेवन डिप्रेशन, अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं को बढ़ाता है। आगे उन्होंने कहा मेडिकल प्रभाग द्वारा देशभर में उत्साह के साथ नशामुक्त भारत अभियान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-
इन्होंने किया रैली का कुशल संचालन
रैली का कुशल संचालन शांतिवन ट्रांसपोर्ट के बीके मोहन भाई, शांतिवन ऑफिस के बीके सत्येंद्र भाई, सफाई विभाग के बीके जगदीश भाई, सुरक्षा विभाग के सेवानिवृत कर्नल सती भाई, फैंसी स्टोर के बीके अमरदीप भाई ने किया।
-
ये भी रहे मौजूद –
नशामुक्ति रैली की राष्ट्रीय लांचिंग में मुख्य रूप से संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके संतोष दीदी, भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश दीदी, इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमलता दीदी, छतरपुर से बीके शैलेजा दीदी, रीवा से बीके निर्मला दीदी, डॉ.सविता दीदी, मेडिकल प्रभाग के बीके रवि भाई, मेडिकल प्रभाग के बीके मनीषा बहन सहित हजारों की संख्या में भाई-बहनें उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।