हाईलाइट्स –
-
देश भर से पधारे वरिष्ठ भाई-बहनों की उपस्थिति में परमात्मा की स्मृति से शांतिवन में प्रारंभ हुआ कार्यकारिणी की वार्षिक मीटिंग
-
संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है वार्षिक मीटिंग
-
कार्यकारिणी की वार्षिक मीटिंग में दी जाएगी विशेष प्रोजेक्ट की जानकारी
-
संस्था के महासचिव ने कहा – कोरोना काल से ही आबू रोड में आधुनिक हॉस्पिटल की आवश्यकता महसूस हो रही है
-
आबू रोड में ट्रोमा के पास नर्सिंग कॉलेज के समीप बनेगा आधुनिक हॉस्पिटल
-
पूरे विश्व में शांति स्थापना करने के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास
-
वार्षिक मीटिंग में तय की जाएगी पूरे वर्ष चलने वाली सेवाओं की रूप-रेखा
नवयुग टाइम्स, राजस्थान 02-04-23
आबू रोड। ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय शांतिवन में ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारिणी की वार्षिक मीटिंग रविवार से परमात्मा की मधुर स्मृति के साथ प्रारंभ हो गई। एक सप्ताह तक चलने वाली इस वार्षिक मीटिंग में सेवाआें की रूप-रेखा तय करने के साथ-साथ स्व-उन्नति के भी प्रोग्राम बनाए जाएंगे।
-
दादी ने दी प्रेरणा…
वार्षिक मीटिंग में देशभर से आए हुए भाई-बहनों को सम्बोधित करते हुए संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी ने प्रेरणा दी और कि कहा हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है व एक-दो का सहयोगी बनकर चलना है। हमें आत्मा का पाठ पक्का करना है और परमात्मा की याद से स्वयं को पावन बनाना है।
-
प्रतिदिन की छोटी सी बचत से बन सकता है आधुनिक हॉस्पिटल
संस्था के महासचिव ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई ने कोरोना काल के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा उस समय हमारे हॉस्पिटल में ऐसी कोई तैयारी नहीं थी जिसके कारण अनेकों को अपने प्राण गंवाने पड़े। कोई भी बीमारी छोटे रूप में नहीं आती है, वह बहुत नुकशान पहुंचाने वाली होती है। कोरोना काल में हम सभी लोगों ने जो परिस्थिति देखी है वैसी परिस्थिति दुबारा न आए इसके लिए जरूरी है कि हम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक नया हॉस्पिटल बनाएं। इसके लिए हमारे पास पहले से ही 50 एकड़ जमीन है, उसी में यह निर्माण कार्य किया जाएगा। हम सभी भाई-बहनें प्रतिदिन एक-एक रूपए की बचत कर भंडारी में डाले तो आने वाले कुछ वर्षों में हम सभी के सहयोग से इस भगीरथी कार्य को पूर्ण किया जा सकता है।
-
परमात्मा साथी बनकर गाइड कर रहा है…
संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका व न्यूयार्क में सेवाकेंद्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी मोहिनी दीदी ने कहा जब पहली बार यह मीटिंग प्रारंभ हुई थी तो उस समय हम मात्र 12 लोग ही थे। उसके बाद 22 हुए और उसके बाद तो यह संख्या बढ़ती ही गई। उस समय एजेंडा तो नहीं बनाया जाता था लेकिन स्व-उन्नति के अनेक प्रोग्राम बनाए जाते थे। परमात्मा साथी बनकर कदम-कदम पर गाइड कर रहा है। स्व-उन्नति के लिए हमारे पास परमात्मा के समान बनने का लक्ष्य हम सभी के पास है ही तो हमें उसी अनुरूप पुरूषार्थ करना है।
-
उसी अनुरूप आगे का कार्यक्रम बनाते हैं…
संयुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी मुन्नी दीदी ने कहा इस मीटिंग में स्व-उन्नति के साथ-साथ सेवा के भी प्रोग्राम बनते हैं। यहां पर हम आप सभी के द्वारा की गई वर्ष भर की सेवाओं को देखते व समझते हैं। और उसी अनुरूप आगे का कार्यक्रम बनाते हैं।
-
सिर्फ कारोबार के लिए मीटिंग नहीं करना…
अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने कहा दादी जानकी सदा कहती थी आप सिर्फ कारोबार के लिए मीटिंग नहीं करना बल्कि आपस में रूहरिहान भी करना। पहली प्राथमिकता हमारी ज्ञान और योग की होती है। आज 40,000 से भी अधिक भाई-बहनें पूर्ण रूप से समर्पित होकर भारत को पावन बनाने की सेवा कर रहे हैं।
-
उसकी रौनक ही अलग होती है…
संयुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी संतोष दीदी ने कहा इस मीटिंग में हम एकमत होकर स्व-उन्नति के और सेवा के जो भी प्रोग्राम बनाते हैं उसकी रौनक ही अलग होती है। एक तरफ सम्पन्नता और दूसरी तरफ समाप्ति के प्लान साथ-साथ चलेंगे। वार्षिक मीटिंग का मंच संचालन संयुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने किया व सभी भाई-बहनों का शब्दों से स्वागत संस्था के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई ने किया।