Breaking News

गुजरात में नारी वंदना सप्ताह के अंतर्गत वडोदरा में कार्यक्रम का आयोजन

नवयुग टाइम्स, संवादाता, गुजरात (वडोदरा)
वडोदरा, अटलादरा। वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए आज महिलाओं का शोषण बढ़ता जा रहा है। वास्तव में देखा जाए तो एक सुदृढ़ समाज और परिवार की खुशहाली की नींव महिला ही होती है। यदि समाज का यह बुनियाद कमजोर होता गया तो सुखद भविष्य की कल्पना करना भी निरर्थक होगा। इसलिए आज समाज में नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए ब्रह्माकुमारी संस्था के अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा और भारत सरकार के आईसीडीएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुरे गुजरात में चल रहे नारी वंदना सप्ताह के अंतर्गत वडोदरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आंगनवाड़ी की 700 बहनों के लिए “मूल्यनिष्ठ समाज के लिए महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण” विषय पर नारीशक्ति महासम्मेलन का आयोजन सेवाकेंद्र के सभागार में किया गया।

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से म्यूनिसिपल कमिश्नर दीलीप भाई राणा, उप-म्यूनिसिपल कमिश्नर अर्पित सागर, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से प्रोग्राम ऑफिसर अंबिका बहन जायसवाल, प्रकाश केमिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप भाई शाह, योगाचार्य दुष्यंत भाई मोदी, काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी अरविंद भाई पांचाल, नैना बहन, सेवाकेंद्र संचालिका बीके अरूणा दीदी, सह-संचालिका बीके पूनम दीदी सहित अनेक मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने माना कि महिला सशक्तिकरण के लिए पहली सीढ़ी राजयोग है। इसके द्वारा ही हम अपने मन को सशक्त कर सकारात्मक बना सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

Check Also

सर्दियों में सेहत और खुशियों का खजाना: अपनाएं ये आसान उपाय

🔊 Listen to this सर्दियों में स्वास्थ्य और खुशहाली बनाए रखने के 10 आसान उपाय …

Navyug Times