Breaking News

दादी ने अनेकों का जीवन मूल्यवान बनाया – बीके हेमलता

हाईलाइट्स –

  • संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी के 16वें पुण्यतिथि के अवसर पर अवेयरनेस कैंसर चेकअप कैंप का आयोजन

  • पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर दादी को दी श्रद्धांजलि

  • ब्रह्माकुमारी संस्था और रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया था कार्यक्रम

  • परमात्मा के सत्य ज्ञान से निश्चित ही समाज में बदलाव आएगा

नवयुग टाइम्स, संवादाता, हरियाणा (फरीदाबाद)
हरियाणा, फरीदाबाद सेक्टर – 9। ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि के 16 वें पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के फरीदाबाद सेक्टर – 9 और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अवेयरनेस कैंसर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर दादी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

  • सादगी से भरा था उनका जीवन

श्रद्धांजलि सभा में दादी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमलता ने कहा दादी का जीवन सादगी से भरा हुआ था। उन्होंने सदा अपने जीवन मूल्यों के द्वारा शिक्षा देकर अनेकों का जीवन मूल्यवान बनाया।

  • इससे निश्चित ही समाज में बदलाव आएगा

रोटरी कल्ब के प्रेसिडेंट हनी सिंगला ने कहा कि दादी की पुण्यतिथि के अवसर पर अवेयरनेस चेकअप कैंप लगाना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। ब्रह्माकुमारी संस्था के परमात्मा का सत्य ज्ञान देकर लोगों के अंदर जागरूकता लाई जा रही है। इससे निश्चित ही समाज में बदलाव आएगा और हम एक नई दुनिया की ओर कदम बढ़ाएंगे।

  • इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रोटरी क्लब की डायरेक्टर प्रियंका सूद, स्टेट बैंक के मैनेजर मयंक जैन, बीके मुन्नी बहन, बीके मीना बहन, बीके राधेश्याम भाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दादी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी अतिथियों को परमात्मा के घर से ईश्वरीय उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Check Also

आध्यात्मिकता से समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य का नया युग आरंभ होगा – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया वैश्विक शिखर …

Navyug Times