आंतरिक परिवर्तन से ही सामाजिक परिवर्तन संभव – रामनाथ

हाईलाइट्स –

  • बाढ़ के सदर बाजार स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया कार्यक्रम

  • सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन

  • संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू से पधारे राजयोगी रामनाथ भाई ने कार्यक्रम को किया संबोधित

  • शहर के प्रसिद्ध गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

  • सभी ने स्वपरिवर्तन के लिए की प्रतिज्ञा

  • स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लिया भाग

नवयुग टाइम्स, संवादाता, बिहार
बाढ़, बिहार। ब्रह्माकुमारी संस्था के बाढ़ सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर सदर बाजार स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए और कार्यक्रम का लाभ लिया।

  • इसकी प्रेरणा हमें अध्यात्म देता है – रामनाथ

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के धार्मिक प्रभाग के मुख्यालय संयोजक राजयोगी बीके रामनाथ भाई ने कहा आज के समय में आंतरिक परिवर्तन से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है और सामाजिक परिवर्तन से ही देश परिवर्तित होगा। आगे उन्होंने कहा अध्यात्म हमें मूल्यनिष्ठ होकर जीना सिखाता है। विषम परिस्थितियों में भी स्थिर रहकर कार्य करने की प्रेरणा हमें अध्यात्म देता है।

  • मन को स्वच्छ रखने से ही बनेगा स्वस्थ समाज – बीके ज्योति

सेवाकेंद्र संचालिका बीके ज्योति दीदी ने बतलाया कि समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखना चाहते हैं तो पहले हमें मन को स्वस्थ और स्वच्छ रखना होगा। स्वच्छ मन में स्वच्छ विचार आते हैं जिसका प्रभाव परिवार और समाज पर पड़ता है। राजयोग मेडिटेशन का नियमित रूप से अभ्यास हमें मानसिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ हमें दिव्यता की ओर ले जाता है।

  • इन प्रयासों से निश्चित तौर पर…

नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माताजी ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था समाज में जागरूकता लाकर कुरीतियों को दूर करने का जो कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। इन प्रयासों से निश्चित तौर पर एक स्वच्छ समाज का निर्माण होगा।

  • इन्होंने भी दी शुभकामनाएं…

इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण चतुर्वेदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने स्वयं में परिवर्तन लाने की प्रतिज्ञा की जिससे कि हमारा समाज स्वस्थ और स्वच्छ बन सके।

  • ये भी रहें उपस्थित…

कार्यक्रम में संस्था से जुड़े भाई-बहनों में मुख्य रूप से बीके विक्रम भाई, बीके अंकित भाई, बीके लाडली बहन, बीके खुशी बहन, बीके गौरी शंकर भाई सहित अनेक भाई-बहनें उपस्थित थे।

Check Also

भारत को उन्नत बनाना है तो पहले गांव का विकास करना होगा – मिश्रा

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: सभी अतिथियों का तिलक, बैज व गुलदस्ता भेंटकर किया गया …

Navyug Times