हाईलाइट्स:
-
मानवता की ओर लौटने का मार्ग है आध्यात्मिकता: एसडीएम मनोज कुमार
-
मेडिटेशन से मिलेगी आंतरिक खुशी की शक्ति: प्रोफेसर ई.वी. गिरीश
-
दुखरहित समाज की कल्पना को साकार करती ब्रह्माकुमारीज संस्था
-
राजयोग से मन की शुद्धि और समाज की स्वच्छता का संदेश
-
समाज सेवा में योगदान देने वाले समाजसेवियों का हुआ सम्मान
-
प्रोफेसर ई.वी. गिरीश का संदेश: मेडिटेशन से स्वच्छ और खुशहाल समाज का निर्माण
-
राजयोगिनी वसुधा बहन का संदेश: मूल्यनिष्ठ और सुखी समाज की ओर एक कदम
नवयुग टाइम्स, संवादाता, हरियाणा
कादमा (हरियाणा): “आध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं,” यह विचार एसडीएम मनोज कुमार ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में आयोजित “स्वस्थ व स्वच्छ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” विषय पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिकता से आंतरिक जागरूकता बढ़ती है और यह मनुष्य को मानवता का महत्व सिखाती है। मेडिटेशन मन की शांति का अचूक साधन है।
-
मेडिटेशन: मन की शांति और आंतरिक खुशी का माध्यम
मुंबई से आए अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर ई.वी. गिरीश ने कहा कि “मेडिटेशन आंतरिक खुशी की खुराक है।” स्वस्थ और स्वच्छ समाज के लिए मन का स्वच्छ होना जरूरी है, और ब्रह्माकुमारीज का राजयोग इसमें सहायक है। उन्होंने हर परिस्थिति में मुस्कुराने और सकारात्मकता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।
-
दुःखरहित समाज की कल्पना में ब्रह्माकुमारीज का योगदान
झोझूकलां–कादमा क्षत्रिय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था के माध्यम से दुखरहित समाज की कल्पना और राजयोग के बल से मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की।
-
आध्यात्मिक सशक्तिकरण से श्रेष्ठ समाज की ओर
माउंट आबू से आए ब्रह्माकुमार बीरेंद्र भाई ने समाज सेवा प्रभाग के तहत की जा रही सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव है। केंद्रीय विश्वविद्यालय, पाली के प्रोफेसर डॉ. दिनेश चहल ने भी मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक सशक्तिकरण के योगदान पर अपने विचार साझा किए।
-
समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान
गुरुग्राम ओम शांति रिट्रीट सेंटर से ब्रह्माकुमार दीपेश और विजय भाई ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस अवसर पर चरखी दादरी जिले की 70 समाजसेवियों को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ और सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस आयोजन में सैकड़ों प्रबुद्धजन शामिल हुए।