Breaking News

श्रद्घापूर्वक मनाई गई ओमप्रकाश भाई जी की चतुर्थ पुण्यतिथि

ओम प्रकाश भाई जी को श्रद्धांजलि देते हुए इंदौर सब जोन की निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी तथा अन्य।

नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि।

रायपुर, २६ दिसम्बर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इंदौर ज़ोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्घापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के साथ ब्रह्माकुमारी सविता, भूमिका, भावना, स्मृति और रितु बहन सहित सभा में उपस्थित लोगों ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्घाजंलि दी।

सभा में उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिक।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी ने मीडिया को सकारात्मक दिशा देने और अध्यात्म से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया। मीडिया को मूल्यनिष्ठ बनाने के लिए वे सदा सक्रिय रहे। मीडिया को वह सामाजिक परिवर्तन का माध्यम मानते थे। ओमप्रकाश भाई जी भले आज हमारे बीच नहीं हैं किन्तु उनकी यादें सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगी।

सभा में उपस्थित है शहर के गणमान्य नागरिक।

Check Also

डिजिटल अरेस्ट स्कैम : कैसे ऑनलाइन ठग बना रहे हैं मासूम लोगों को निशाना?

🔊 Listen to this हाईलाइट्स: क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम? जानें इस नई ऑनलाइन ठगी …

Navyug Times