पोषण की पोटली से मिलेगी स्वास्थ्य की जानकारी

  • हाईलाइट्स –

  • रेडियो मधुबन द्वारा महिलाओं के लिए प्रारंभ किया गया है विशेष कार्यक्रम

  • सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम से प्रसारित होगी पोषण की पोटली 

  • पोषण की पोटली कार्यक्रम द्वारा मिलेगी महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धित उचित आहार की जानकारी

  • कुपोषण की रोकथाम के लिए रेडियो मधुबन द्वारा की गई है एक नई पहल

  • स्थानीय नागरिकों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है पोषण की पोटली

  • पोषण की पोटली श्रृंखला का प्रसारण मंगलवार एवं गुरूवार को 90.4 एफएम पर 11ः30 बजे और संध्या 5ः00 बजे किया जाएगा

  • पोषण की पोटली श्रृंखला को शनिवार और रविवार को दोपहर 3ः30 बजे से सुना जा सकता है

  • सीएमएफ टाटा ट्रस्ट की सीनियर फेलो योगिता ने भी अपने विचार रखें

नवयुग टाइम्स, प्रतिनिधि, आबू रोड
आबू रोड। आबू रोड तहसील से प्रसारित होने वाले सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा सही पोषण के संबंध में जानकारी देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम पोषण की पोटली के नाम से शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रेडियो मधुबन के प्रबंधक बीके यशवंत भाई ने बताया कि सिरोही जिले के आस-पास के गांवों में कुपोषण की समस्या एक आम समस्या बन गई है। जिसका मुख्य कारण पोषण के बारे में सही जानकारी का न होना है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि इस प्रसारण के तहत एनीमिया के लक्षण और बचाव, गर्भवती महिलाओं के उचित खान-पान सहित स्तनपान के फायदे जैसे कई मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी।

पोषण की पोटली श्रृंखला के माध्यम से ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए प्रोडक्शन मैनेजर बीके कृष्णा बहन।
  • महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है यह श्रृंखला

सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमति कल्पना शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बहनों और बढ़ती उम्र की बच्चियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे कि मौसम और बढ़ती उम्र के साथ शरीर में आने वाले बदलावों को जानकर शरीर को स्वस्थ रखने के बारे में जान सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कुपोषण के कारण विशेषकर महिलाओं को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसका निदान इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया जाएगा। इसलिए इस कार्यक्रम को अवश्य सुनें और इसका लाभ उठाएं।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ आबू रोड तहसील के बगेरी गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग की आशाकर्मियों और कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमति कल्पना शर्मा, रेडियो मधुबन की प्रोडक्सन मैनेजर बीके कृष्णा बहन और सामुदायिक कार्यक्रम के संयोजक आरजे पवित्र भाई की मौजुदगी में हुआ।

  • अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: 9414151415

Check Also

जब विज्ञान और अध्यात्म एक-दूसरे के पुरक बनते हैं तब सृष्टि पर नए युग का सूत्रपात होता है – राज्यपाल आचार्य देवव्रत

🔊 Listen to this हाईलाट्स: राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई कला और संस्कृति …

Navyug Times