नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आध्यात्मिक चर्चा के पश्चात ईश्वरीय उपहार भेंट कर माउण्ट आबू आने का निमंत्रण देते हुए बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई, बीके शिविका बहन एवं बीके शैलेश भाई।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया परमात्मा का दिव्य संदेश
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आध्यात्मिक चर्चा के पश्चात ईश्वरीय उपहार भेंट कर माउण्ट आबू आने का निमंत्रण देते हुए बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई, बीके शिविका बहन एवं बीके शैलेश भाई।
हाइलाइट्स :-
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की गई मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण थी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर संस्था द्वारा की जा रही आध्यात्मिक व मानवीय सेवाओं से अवगत कराया
रेल मंत्री से मुलाकात कर चंडीगढ़ से अजमेर गरीब रथ को आबू रोड तक बढ़ाने का दिया ज्ञापन
पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात कर, दिया परमात्मा का दिव्य संदेश
सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री से मुलाकात को बनाया यादगार
स्टील मिनिस्टर को दिया परमात्मा का दिव्य संदेश
सूचना प्रसारण एवं खेलकूद मंत्री को दिया परमात्मा का दिव्य संदेश
नवयुग टाइम्स, संवादाता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आध्यात्मिक चर्चा के पश्चात ईश्वरीय उपहार भेंट कर माउण्ट आबू आने का निमंत्रण देते हुए बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई, बीके शिविका बहन एवं बीके शैलेश भाई।
नई दिल्ली। 23 जुलाई 2021 को ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू से परमात्मा का दिव्य संदेश लेकर बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई, बीके शिविका बहन दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा विश्व स्तर पर की जा रही मानवीय सेवाओं से अवगत कराया और कहा कि वर्तमान परिस्थिति में मन को शक्तिशाली बनाना बहुत ही जरूरी है, इसके लिए जरूरी है कि हम अपने दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर राजयोग मेडिटेशन द्वारा परमात्मा को याद करें और उनकी शक्तियों को स्वयं में समाहित करें। अध्यात्म के द्वारा ही देश का चहुमुखी विकास संभव है। इसके पश्चात उन्होंने भारत सरकार के अन्य मंत्रियों से मुलाकात की और उन्हें परमात्मा का दिव्य संदेश देकर माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया।
नई दिल्ली। भारत सरकार के नवनियुक्त रेलमंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव को चंडीगढ़ से अजमेर गरीब रथ का आबू रोड तक विस्तार करने हेतु ज्ञापन देते हुए बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई और बीके शिविका बहन। इसके पश्चात उन्हें संस्था की ओर से ईश्वरीय उपहार भेंटकर माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया।
नई दिल्ली। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी को ईश्वरीय उपहार भेंट करते हुए बीके प्रकाश भाई, बीके शिविका बहन एवं बीके शैलेश भाई।नई दिल्ली। भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी को गुलदस्ता भेंटकर ईश्वरीय उपहार भेंट करते हुए बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई और बीके शिविका बहन।नई दिल्ली। भारत सरकार के इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद को ईश्वरीय उपहार भेंट करने के पश्चात माउण्ट आबू आने का निमंत्रण देते हुए बीके प्रकाश भाई, बीके मृत्युंजय भाई, बीके शैलेश भाई एवं बीके शिविका बहन।नई दिल्ली। भारत सरकार के नवनियुक्त सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को ईश्वरीय उपहार भेंट करने के पश्चात माउण्ट आबू आने का निमंत्रण देते हुए बीके मृत्युंजय भाई, बीके प्रकाश भाई, बीके शैलेश भाई एवं बीके शिविका बहन।