हाईलाइट्स –
-
सूचना के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा
-
संस्था के इंफारमेशन सेंटर से आप प्राप्त कर सकते हैं आगामी कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी
-
+912972350600 या 02972350600 नम्बर डायल कर आप जुड़ सकते हैं संस्था के इंफारमेशन सेंटर से
-
एक कॉल से प्राप्त कर सकते हैं संस्था से संबंधित हर जानकारी
-
आपकी कॉल प्रातः 09ः00 बजे से संध्या 06ः00 बजे तक रिसीव की जाएगी
-
रविवार अवकाश होने के कारण इस दिन आपकी कॉल रिसीव नहीं की जा सकेगी
-
विशेष परिस्थितियों में ही यह सेवा रविवार को भी चालू रहेगी
-
आपकी जागरूकता ही हमारा मार्गदर्शन है – ब्रह्माकुमारीज सूचना केंद्र
नवयुग टाइम्स संवादाता, राजस्थान 27-02-24
आबू रोड। ब्रह्माकुमारी संस्था ने सूचना के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया है। जिसके माध्यम से आप एक कॉल के द्वारा संस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ आपको संस्था के किसी भी स्थान की जानकारी जैसे कि सेवाकेंद्र का पता, वहां होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी। इतना ही नहीं इस हेल्पलाइन सर्विस द्वारा मुख्यालय में सेवारत भाई-बहनों व संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पधारे हुए आपके परिजनों की भी जानकारी दी जाएगी। यह सारी जानकारी आपको ब्रह्माकुमारी संस्था के इंफारमेशन सेंटर से दी जाएगी।
आपके सुझाव आमंत्रित हैं। हमारा पता है –
ब्रह्माकुमारीज इंफॉरमेशन सेंटर
विश्व परिवर्तन भवन, द्वितीय फ्लोर
तलहटी, शांतिवन, आबू रोड
राजस्थान – 307510
——————————————————–
Brahmakumaris Information Centre
C/O – Brahmakumaris HQ
Vishwa Parivartan Bhawan, 2nd Floor
Talhati, Shantivan, Abu Road
Rajasthan – 307510